
रायपुर। शुक्रवार की दोपहर एयर इंडिया (Air India ) का मालवाहक विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचा। एयरपोर्ट पर विमान में लाई गई मेडिकल सप्लाइ को उतारा गया। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग (health department ) के लिए बक्सों में दवाएं, सुरक्षा किट और अन्य चीजें भेजी गईं। इसके बाद दिल्ली से आया यह विमान लौट गया। यह दिल्ली से आने वाली मेडिकल सप्लाइ ( medical supplies ) चौथी खेप थी।
गृहमंत्री ने किया आईजी और एसपी को फोन
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ( home ministry ) ने सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से फोन पर बात की। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को कहा। फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने और इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी शराब दुकान बंद होने के कारण कच्ची शराब बनाने, गांजा, चरस जैसे नशीले पदाथों की अवैध बिक्री होने की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।