Rath Yatra 2023: पुरी में रथयात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस की 180 प्लाटून तैनात

ओडिशा। पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध पवित्र रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारियां कर ली गई है। रथयात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकले इसके लिए मॉक ड्रिल किया गया है। भीड़ में रथ खींचने, मंदिर और रथ के अंदर और बाहर की घेराबंदी के साथ रिहर्सल किया गया है।
आज नवयौवन दर्शन के लिए 60 प्लाटून पुलिस टीम तैनात की गई थी, जबकि मंगलवार को निकलने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए 180 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वॉड के साथ सीसीटीवी सर्विलांस की व्यवस्था की गई है। रथयात्रा के लिए विशेष रूप से ट्रैफिक मोबिलिटी योजना तैयार की गई है। इस योजना को आज आधी रात से लागू कर दिया जाएगा, जो 21 जून तक जारी रहेगा। भुवनेश्वर और कोणार्क की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को तालबनिया और ग्रिड स्टेशन चौराहे पर और ब्रह्मगिरि की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को फ्लोरिस इंडिया में पार्क किया जाएगा। रथयात्रा के लिए जल, थल और वायु मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Sea of devotees have thronged @JagannathaDhaam for the darshan of the Lords on NabaJauban Darshan.
We welcome all.🙏 ଜୟ ଜଗନ୍ନାଥ 🙏 pic.twitter.com/7w9oTUHV6J
— Puri Police (@SPPuri1) June 19, 2023