
रायपुर। राजधानी में दिनदहाड़े किशोरी ने एक मुकबधिर युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। किशोरी द्वारा सरेआम खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद हड़कंप मच गया है। वारदात को अंजाम देकर भाग रही किशोरी को पुलिस ने मंदिर हसौद इलाके में घेराबंदी कर दबोचा। पुलिस ने किशोरी के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए और आजाद चौक थाना में इकट्ठा होकर आरोपी किशोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, पूरा मामला राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के कंकाली पारा इलाके का है। यहां रविवार दोपहर किशोरी एक्टिवा में अपनी मां के साथ घर से निकली। उसी समय पड़ोस में रहने वाला मुक बधिर सुदामा लदेर साइकिल से निकला था। किशोरी ने सुदामा को रास्ते से हटाने के लिए हार्न बजाया मुखबधिर होने की वजह से सुदामा हॉर्न नहीं सुन पाया और उसकी एक्टिवा से टकरा गया। इस बात से किशोरी को इतना गुस्सा आया कि बीच सड़क पर गाड़ी रोकी और अपने पर्स से चाकू निकालकर सबके सामने सुदामा का गला रेत दिया। इसके बाद अपनी मां के साथ फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक किशोरी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट की कई शिकायतें दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस को जानकारी मिली है कि हत्या के आरोप में पकड़ी गई किशोरी इंस्टाग्राम में कई लोगों को मारपीट करने की धमकी दे चुकी है।