
कवर्धा। जिले के लालपुर में हुए साधराम यादव हत्याकांड के मास्टरमाइंड अयाज खान की दुकान पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती में यह कार्रवाई हुई। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जिले में अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने की ये पहली बड़ी कार्रवाई है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
गुरुवार 25 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे भारी पुलिस बल के साथ नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कवर्धा के बीचपारा स्थित अयाज खान के घर पहुंची और मकान के सामने बनी एक मंजिला दुकान पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार्रवाई के दौरान एसएसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर मौजूद रहे।
गला रेतकर हुई थी साधराम की हत्या
20 जनवरी को कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव (50) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के मास्टरमाइंड अयाज खान समेत 5 आरोपियों को 21 जनवरी की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद से लोग आरोपी अयाज खान के घर बुलडोजर चलाने और उसे फांसी देने की मांग कर रहे थे।