
छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के चौथे दिन विधायक धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दवाई और उपकरणों की खरीदी में नियमितता किए जाने की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित आकर्षित कराते हुए कई सवाल पूछे
आइये सवाल और जबाब को सिलसिले वार तरीके से जानते है
विधायक धरमलाल कौशिक- दिसबर 12 और 13 2022 को कार्यवाही ना करने के संबंध किन किन अधिकारियों के विरुद्ध की गई थी
स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जयसवाल- सीएसजीएस का ऑडिट समय समय पर कराया जाता है अब तक 25 शिकायत प्राप्त हुए है जिसमे 15 निराकृत है और 10 प्रक्रिया दिन है…
विधायक धरमलाल कौशिक-क्या निराकरण हुआ शिकायतों का और किनके द्वारा हुआ
स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जयसवाल-सभी को पढ़ने में समय लगेगा अलग से कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी…
धरम लाल कौशिक – मीनाक्षी गौतम महाप्रबंधक वित्त इनके खिलाफ शिकायत हुई है या नही????
स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जयसवाल – 2020 से 22 तक प्रदोत्यराही है इनके खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है साथ ही मोक्षित कॉर्पोरेशन से 2352 रू की खरीदी की गई थी.. और कई सामग्रियों की गुणवत्ता में फर्क आता है इसलिए दरों में एकरूपता संभव नहीं है..
धरम लाल कौशिक – ट्री डायमग कितनी राशि में कितनी खरीदी है
स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जयसवाल -कई सारे आयटम खरीदी गई है एक एक की जनाकारी देना संभव नहीं है..इसकी जानकारी पृथक से उपलब्ध करा दिया जाएगा..
धरम लाल कौशिक -एक भी सवाल जवाब नही आ पारहा है अंतर गुणवत्ता का नहीं अंतर रेट का आ रहा है..
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सदन से सड़क तक संग्राम