
रायपुर। राजधानी रायपुर के अवंति विहार इलाके में बंद घर में भीषण आग लग गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची। और भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आग पुलिस विभाग में पदस्थ हवलदार गंगाप्रसाद तिवारी के घर में लगी है। रिहायशी इलाका होने से वहां हड़कंच मचा हुआ है, रहवासी घरों से निकल कर सड़को आ गए है। दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने जुट गए है। फिलहाल,आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।