भिलाई इस्पात संयंत्र में कन्वेयर बैटरी टूटकर गिरी…पढ़िए पूरी घटना

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में अचानक कोक ओवन बैटरी क्रमांक-9 की दो जर्जर कन्वेयर बैटरी टूटकर गिर गई। इससे कोक बनाने की प्रक्रिया ठप हो गई है और इस्पात का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। जनसंपर्क विभाग का कहना है कार्मिक सुरक्षित हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही। हालांकि कार्मिकों का कहना है कि गैलरी जर्जर थी। प्रबंधन भी इसे खतरनाक मानते हुए मरम्मत कार्य करा रहा था, तभी रात में गैलरी गिर गई। इस घटना में किसी कार्मिक को कोई चोट नहीं आई है।
बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने लाकडाउन अवधि में इस्पात उत्पादन को कम कर दिया था। इसके चलते कोक ओवन बैटरी क्रमांक-5 का उत्पादन मार्च में बंद कर दिया था। मौके का फायदा उठाते हुए प्रबंधन ने बैटरी का मरम्मत कार्य शुरू कराया। खराब हो रहे सामान को बदलने का सिलसिला शुरू हुआ। महत्वपूर्ण सामान बदल दिए गए। करीब छह माह तक नवीनीकरण का कार्य चला। अब फिर से उत्पादन शुरू कर दिया गया है।