
दुर्ग- दुर्ग के एक मोबाइल दूकान में रविवार रात आग लग गयी जिससे इलाके में भीड़ लग गयी. पुलिस कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार हॉस्पिटल सेक्टर मनोहर मेडिकल के बाजू पर मनीष कुमार सोनी के बिजली एवं मोबाइल की दुकान पर भीषण आग लग गयी.
जिसको बुझाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल को रवाना किया गया वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़े बहादुरी से दुकान का शटर खोला और आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है घटना 26 सितम्बर के रात्रि 10:48 की है. अग्निशमन दल ने दुकान से लगे पीछे रूम पर आग से आस पड़ोस की दुकानों को भी सुरक्षित किया दुकान में लगभग 10लाख का सामान जलकर राख हो गया.वही आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है।
देखें वीडियो…..