
रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक टिकरापारा इलाके में स्थित एक किराना दुकान चलाने वाले पराश पराशर के परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया की मोहल्ले के ही रहने वाले सैय्यद फारुख ने दुकान में आकर नशे के लिए पैसे मांगे पैसे नहीं देने पर वह गाली-गलौज करने लगा। फिर कुछ देर बाद वह हाथ मे तलवार और कुल्हाड़ी लेकर वापस आया और प्रार्थी पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।
हमले की वजह से प्रार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अभी जारी है। परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हमले में उपयोग तलवार और कुल्हाड़ी को भी जब्त कर उसे जेल भेज दिया है।