
सूरजपुर। सूरजपुर के अम्बिकापुर बनारस मार्ग के गोंदा में बाइक और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. जहां बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया है, जिनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर गांव से तीन युवक बाइक से जरही की ओर आ रहे थे. जहाँ अम्बिकापुर बनारस मार्ग के गोंदा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जमकर टक्कर मार दिया और ट्रक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो घायलों को स्थानिय ग्रामीणो ने एम्बुलेंस से प्रतापपुर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल इस मामले में प्रतापपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है.