मां का सेक्स टेप लीक करने की दी धमकी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर लगा दो युवकों की हत्या का आरोप

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर दो पुरुषों की हत्या कराने का आरोप लगा है। आरोप है कि मृतक युवक ने उसकी मां का सेक्स टेप लीक करने की धमकी दी थी। जिससे नाराज होकर आरोपी युवती ने युवक और उसके दोस्त की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान साकिब हुसैन और मोहम्मद हाशिम एजाजुद्दीन के रूप में हुई है।
बता दें कि घटना ब्रिटेन की है। जहां रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर महक बुखारी पर दोनों युवकों की हत्या का आरोप लगा है। बता दें कि महक बुखारी और उनका परिवार पाकिस्तान मूल का है। महक बुखारी की मां अंसरीन बुखारी (45 वर्ष) का साकिब हुसैन (21 वर्ष) के साथ अफेयर था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और इस दौरान साकिब ने अंसरीन का सेक्स टेप बना लिया। साकिब इस सेक्स टेप के दम पर महक और उसकी मां अंसरीन को ब्लैकमेल कर रहा था। साकिब ने धमकी दी कि वह अंसरीन का सेक्स टेप और अश्लील तस्वीरें उसके पति और बेटे को भेज देगा। इसके बदले में वह 2-3 हजार यूरो की मांग कर रहा था।
बता दें कि साकिब और उनके 21 साल के दोस्त मोहम्मद हाशिम इजाजुद्दीन की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई थी। यह घटना 11 फरवरी की है। साकिब की कार एक पेड़ से जा टकराई थी और कार के दो टुकड़े हो गए थे। आरोप है कि मां का सेक्स टेप लीक होने से बचाने और उससे समाज में होने वाली बदनामी से बचने के लिए महक ने मोहम्मद साकिब की हत्या की साजिश रच डाली। हालांकि, महक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है।
महक, उनकी मां अंसरीन और 22 साल की उनकी दोस्त नताशा अख्तर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल 5 और लोगों पर भी मुकदमा चलाया जा रहा है। हालांकि, इस मामले के सभी आरोपियों ने अपने लगे आरोपों को गलत बताया है। मामले पर सुनवाई जारी है।