
गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट के चार आतंकियों को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार ये सभी श्रीलंका के रहने वाले हैं। ये सभी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए हैं।
गुजरात पुलिस की एटीएस ने आतंकियों को अरेस्ट करने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एटीएस ने इन सभी आतंकियों से पूछताछ करने में जुटी है। आतंकवादी किस मकसद से अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे। इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।