
रायपुर- देश में आज कोरोना का टीकाकारण 100 करोड़ पूरा कर लेने पर पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.उन्होंने लिखा कि अदभुत! अद्वितीय! ऐतिहासिक उपलब्धि!
अदभुत! अद्वितीय! ऐतिहासिक उपलब्धि!
पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत देश में 100 करोड़ वैक्सीन के डोज लग गए।
यह उपलब्धि प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे कोरोना वारियर्स की अथक मेहनत से संभव हुई हैं। बधाई।#VaccineCentury pic.twitter.com/n9Zpd1G5gV
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 21, 2021
वही रमन सिंह ने भारत मे वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुँचने पर सीएम भूपेश बघेल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि..कांग्रेस के मित्रो की जुबान बंद हो चुकी है.राहुल गांधी और भूपेश बघेल को मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए.
इतना ही नही उन्होंने कहा कि प्रशासन नाम की चीज़ छत्तीसगढ़ में नही है. ट्रान्सफर को पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है.कलेक्टर शब्द कलेक्टिंग एजेंडा था.भूपेश सरकार ने उसे शत प्रतिशत सच साबित कर दिया है.