
रायपुर। राजधानी में आमानाका पुलिस ने हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। आरोपी नशे की खेप पंजाब से लेकर रायपुर पहुंचे थे। यहां हीरापुर स्थित तालाब के पास सुनसान इलाके में इसे खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। तभी पुलिस में उन्हें धर दबोचा।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि टाटीबंध इलाके में 2 युवक हेरोइन बेच रहे हैं। जिन्हें घेरकर पकड़ा गया। उनसे पूछताछ कर तलाशी ली गई, तो एक आरोपी के जेब से नशे का सामान बरामद हुआ।जिसे पॉलिथीन में छुपाकर रखा था। मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी कुलविंदर सिंह (39 वर्ष) और रायपुर निवासी निशानजी सिंह (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 पैकेट में 60 ग्राम हेरोइन, अल्फाज़ोलम और लोमोटिल की करीब 500 गोलियां, 3 मोबाइल जब्त किया है। जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है।