छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
अजय चन्द्राकर की अगुआई वाली कमेटी करेगी राम वन गमन पथ में हुए भ्रष्टाचार की जांच

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राम वन गमन परिपथ निर्माण की जांच के लिए सोशल आडिट कमेटी का गठन किया है। भूपेश सरकार के शासन काल में हुए इस निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार के आरोप बीजेपी द्वारा लगाए गए थे। राज्य विधानसभा में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जोर शोर से उठाया था। पूरे मामले पर बीजेपी विधायकों के हंगामें और तथ्यात्मक आरोपों को देखते हुए तत्कालिन पर्यटन और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल में पूरे मामले की जांच विधानसभा की एक समिति से कराने का ऐलान किया था।
इसी ऐलान के परिपालन में अगले सत्र के पहले सरकार ने यह कमेटी बनाई है। इसमें अध्यक्ष विधायक अजय चंद्राकर और कांग्रेस के राघवेन्द्र सिंह समेत इतिहास और संस्कृति से जुड़े विशेषज्ञ शामिल है।इनमें तीन पुरातत्ववेत्ता भी हैं।