
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपने एक इनवेस्टमेंट अपडेट की वजह से खबरों में हैं। फिल्मी गलियारों से आ रही खबरों के अनुसार, रितिक रोशन ने जुहू-वर्सोवा में दो फ्लैट खरीदे हैं। वैसे रितिक रोशन की ओर से खरीदे गए फ्लैट की कीमत हैरान कर देने वाली है। बताया जा रहा है कि रितिक ने एक डुप्लेक्स खरीदा है और एक अपार्टमेंट खरीदा है, जो कि तीन मंजिला है।
रितिक ने अब इन्हें रिनोवेट करने का प्लान बनाया है और इस प्रोपर्टी की खास बात ये है कि अपार्टमेंट से अरबसागर का व्यू दिखता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक बिल्डर ने रितिक रोशन को 6500 स्कवायर फीट की ये प्रोपर्टी दी है। साथ ही उन्होंने 10 कार की पार्किंग के साथ एक्सक्लूसिव लिफ्ट भी दी है। बताया जा रहा है कि बिल्डर और रितिक रोशन के बीच ये डील 97.50 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है।