छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुरहादसा
RAIPUR BREAKING : ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, कार भी आई चपेट में, 1 की मौत… कई घायल

रायपुर। राजधानी के समीप अभनपुर रोड पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां ट्रक से टक्कर के बाद कार को अपनी चपेट में लेते हुए बस पलट गई है। भीषण हादसे में कई लोगों के घायल होने जानकारी है। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेडियंट पब्लिक स्कूल पहले साईं कृपा ट्रेवल्स की सवारी बस और ट्रक में टक्कर हुई। जिसके बाद बस की चपेट में एक कार भी आ गई। हादसे में 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं एक यात्री की मौत हो गई है। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया है। राखी थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।