पाइम बम, डेटोनटर सहित भारी मात्रा में नक्सलियों का डंप बरामद

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय थाना गातापार क्षेत्र के नकटीघाटी जंगल से नक्सलियों का पाइप बम एवं डंप बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह डम्प दर्रेकसा एरिया कमेटी के नक्सलियों द्वारा छुपाया गया था । डंप में पाइप बम, डेटोनेटर, मल्टीमीटर, रेडियो, नक्सली वर्दी, जूते मेडिकल सामान, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में नक्सलियों का अन्य सामान बरामद हुआ है।
डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता हांथ लगी है। बता दें कि नक्सल इलाके में अभी दो दिन पहले भी इसी प्रकार का बड़ा डंप पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस बलों द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान इस प्रकार के डंप मिलने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सलियों द्वारा इस प्रकार का तवाही का सामान भारी मात्रा में जगह-जगह डंप किया गया है।
इन्ही जगहों से आवश्यकतानुसार चीजों को नक्सली प्राप्त करके घटनाओं को अंजाम देते हैं।