
रायपुर- मंगलवार देर रात कर्मचारी संघ बीजापुर की जिला अध्यक्ष और आंगनबाड़ी सहायिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में मंगलवार को विधानसभा घेराव के लिए बीजापुर से राजधानी पहुंची थी. जिसके बाद कल वापस जाते हुए वाहन देर रात कोंडागांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान यशोदा गुर्दा और बीजापुर जिला अध्यक्ष पार्वती की मौत हो गई. वही बताया जा रहा है किघटना में चार-पांच लोग घायल हुए है. जिनका कोंडागांव हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।
