छत्तीसगढ़ निषाद(केंवट) समाज का राज्यस्तरीय 22 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 फरवरी को

रायपुर। छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज का राज्यस्तरीय 22 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन राजधानी रायपुर स्थित ग्राम फुंडहर (खेल मैदान) में किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह जेल एंव पंचायत मंत्री विजय शर्मा और अतिविशिष्ट अतिथि ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व निषाद समाज के संरक्षक एमआर निषाद मौजूद रहेंगे।
प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल में पदाधिकारियों ने जायजा कर बैठक भी की।
बता दें कि इस परिचय सम्मेलन में खास बात यह है कि समाज की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ निषाद समाज के डॉक्टरों द्वारा कई रोगों की निःशुक्ल जांच कर उपचार भी किया जाएगा।
इस बैठक में महासचिव मनोहर निषाद, अध्यक्ष रायपुर बाला राम निषाद, युवा अध्यक्ष शरद पारकर, ब्यापारी अध्यक्ष किशोर निषाद, अध्यक्ष रायपुर महानगर बसन्त निषाद ,नरेश निशाद, नारद निषाद , उमाशंकर विनायक नरेश निशाद , प्रकाश निषाद, श्रीमती मीना निषाद, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अमित शाह का ऐलान, लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू हो जाएगा #caa