
रायपुर। राजधानी में गांधी जयंती के दिन अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। शराब बेच रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल. जानकारी के मुताबिक रजबंधा मैदान स्थित घर में आरोपी शराब बेच रहे थे. अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों पर मौदहापारा पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों के पास 16 पेटी गोवा शराब और 39 पौवा देशी शराब जब्त किया गया है
शराब तस्करी की सूचना पर थाना मौदहापारा पुलिस ने रेड कार्यवाही की. जहाँ मकान में लोगों द्वारा अवैध तरीके से शराब बिक्री करते पाया गया, रेड कार्यवाही के दौरान मकान में 01 महिला एवं 02 पुरूष उपस्थित थे.
वहीं पुलिस द्वारा मकान की तालाशी लेने पर मकान में अलग – अलग बोरियों में शराब मिले। जिस पर तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 16 पेटी गोवा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब एवं 39 पौवा देशी मसाला शराब जुमला कीमती लगभग एक लाख रूपये है. उसे जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 144/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ में शराब को अलग – अलग व्यक्तियों को शराब दुकानों में भेजकर क्रय कराकर भण्डारण करना तथा अधिक दामों में बिक्री करना बताया गया है।
गिरफ्तार किये गए आरोपी सुल्ताना बेगम, अल्ताफ खान, जियाऊद्दीन खान यह सभी मौदहापारा,रायपुर के रहने वाले हैं.