
अंबिकापुर। मैनपाट के पथरई में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह मवेशियों की मौत हो गई है। जिसके बाद राजस्व विभाग की ओर से प्राकृतिक आपदा मद से मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पथरई निवासी पारस यादव ने अपने मवेशियों को घर के समीप खुले में बांध कर रखा था। बताया जा रहा है कि रात को गरज-चमक के साथ जोरदार वर्षा शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली भी गिर गई। जिसकी चपेट में आने से छह मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बता दें इसके पहले यहां पांच मवेशी और एक व्यक्ति की भी मौत हो गई थी।