
हिमांशु/राजधानी रायपुर में दो दिनों तक होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार के दौरान शहर में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती।
पुलिस ने शहर के 50 प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। तीन सवारी वाहन चलाने पर 251 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए गए।
इसके अलावा, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 78 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त कर लिए गए। सभी प्रकरणों को आगे की कार्रवाई के लिए सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित एवं संयमित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है