घर से हीं चला रहा था नशे का काला कारोबार, दबिश पर मिला लाखों का सामान, जेल से छूटकर फिर वहीँ लिप्त!
Black business of intoxication was running from home, millions of goods found on Dabish, left from jail and indulged there again!

हिमांशु/राजधानी सहित प्रदेश भर में नशे के काले कारोबार पर पुलिस लगातार नजर बनाई हुई है उसके बावजूद राजधानी में कानून और पुलिस को नीचा दिखाते हुए कारोबारी घर से नशे के कारोबार का संचालन करते पाया गया….
राजीव नगर में क्राइम ब्रांच की टीम ने हुक्का कारोबारी अशोक मंधानी के घर पर रेड की। इस छापेमारी में लाखों रुपये कीमत का हुक्का सामान बरामद हुआ है। अशोक मंधानी के घर के विभिन्न कमरों से हुक्के, तंबाखू पैकेट, फ्लेवर और चारकोल के डिब्बे मिले हैं। अनुमान है कि बरामद सामान की कुल कीमत 50 से 75 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
अशोक मंधानी पहले भी इस तरह की गतिविधियों में पकड़ा जा चुका है। घर के अन्य कमरों में भी हुक्के का सामान छुपाकर रखा गया था। पुलिस को जब्त सामान ले जाने के लिए तीन गाड़ियाँ बुलानी पड़ीं। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच और खम्हारडीह थाना की टीम शामिल थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हुक्का, तंबाखू, और इससे संबंधित सामग्री का बेचना, खरीदना या पिलाना प्रतिबंधित है। पुलिस ने मंधानी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
यह एक महत्वपूर्ण सफलता है, जिससे राज्य में हुक्का के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।