
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के चित्रीगाम कलां इलाके में गत शनिवार से जारी मुठभेड़ आज रविवार सुबह समाप्त हो गई। यहां छिपे दो अन्य आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। कल से आज तक यहां तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा क्षेत्र के सेमथान गांव में छिपे आतंकियों में से भी एक को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
यहां अभियान अभी भी जारी है। वहीं पिछले तीन दिनों की बात करें तो कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चला रहे सुरक्षाबलों ने अब तक 11 आतंकियों को मार गिराया है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी। सेमथान गांव में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की बात कही जा रही है।
वहीं आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने शोपियां में तीन और अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस व सुरक्षाबलों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों को बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। उन्हें मनाने के लिए उनके परिजनों की मदद भी ली गई परंतु वे नहीं माने। लिहाजा उन्हें मार गिराया गया।