
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में शुक्रवार को हुई सड़क हादसे में मृतक स्व गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे। पुलिस प्रशासन ने टीआई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
बता दें कि शुक्रवार को पत्थलगांव विकासखण्ड में करीब दोपहर 1 बजे के बीच गंजे से भरी कार संबलपुर से सिंगरोली जा रही थी। तभी तस्कर ने दुर्गा विर्सजन जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया है।जिसमें आरोपी बबलू विश्वकर्मा निवासी बैढन और दूसरा आरोपी शिशु पाल साहू निवासी बरगवाम सिंघरोली के रहने वाले हैं।
जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे।
पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है।
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 16, 2021