
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू अपने तीन दिवसीय प्रवास के तहत आज अम्बिकापुर पहुंचे। भाजपा जिला कार्यालय में उन्होंने ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जिले में अपराध व गैंगवार जिस प्रकार से बढ़ रही है उसे आने वाले दिनों में भयावह स्थिति निर्मित होगी। श्री साहू ने इसके पीछे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ होना बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले के दो मंत्रियों के आपसी विवाद में जिले की विकास पूर्णता रुक गई है जिले में ना तो चलने के लिए अच्छी सड़कें हैं ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. जिसके कारण जिले के आम नागरिक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. श्री साहू ने कहा कि जिस प्रकार से कोविड-19 फिर एक बार प्रदेश सहित जिले में अपना पांव पसार रही है. उसी स्थिति में अंबिकापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण आने वाले समय में स्थिति काफी बिगड़ सकती है.
प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह ने कहां की पंजाब में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में जिस प्रकार से कांग्रेसमें विध्न डाला है. उससे आज हर कोई कांग्रेस की चाल और चरित्र दोनों जान चुकी है उन्होंने कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ व संगोष्ठी का आयोजन के द्वारा किया जाएगा ताकि आम युवाओं के बीच में स्वामी विवेकानन्द के विचारों को रखा जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।