छत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

अमेरिका दौरे पर 11 को जाएंगे मुख्यम़ंत्री और विधानसभा स्पीकर

कृषि और आईटी के सेक्टर में विदेशी निवेश की तलाशेंगे संभावनाएं

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल के साथ विधानसभा के स्पीकर डॉ चरणदास महंत 11 से 20 फरवरी तक अमेरिका ( America) के दौरे पर जा रहे हैं। अमेरिका में वे कृषि (Agriculture) और आईटी के सेक्टर में विदेशी निवेश (Investment) की संभावनाएं तलाशेंगे। यह दौरा कुल मिलाकर 10 दिनों का होगा। इनके साथ छत्तीसगढ़ से एक प्रतिनिधि मंडल भी अमेरिका जा रहा है।

प्रतिनिधि मंडल में ये लोग होंगे शामिल:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव गृह सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल किए गए हैं। दिसंबर में अमेरिकी काउंसल जनरल डेविड रेंज छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट की थी। डेविड रेंज ने छत्तीसगढ़ सरकार की आर्थिक योजनाओं को करीब से देखा था। उन्होंने आदर्श गौठान का जायजा भी लिया था। भारत में अमेरिकी महावाणिज्य दूत डेविड देश के पश्चिमी मामलों को देखते हैं। वे पश्चिमी और मध्य भारत में सूचना के आदान-प्रदान और संवाद के माध्यम से अमेरिका-भारत संबंधों और प्रगति को बढ़ावा देने की पहल कर रहे हैं। इसी साल जुलाई महीने में भारत में अमेरिका की राजदूत केनेथ आई जस्टर भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आई थीं।

क्यों जा रहे हैं अमेरिका

अमेरिका प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल आईटी, एग्रीकल्चर जैसे तमाम सेक्टर में संभावनाओं को तलाशेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का यह पहला विदेश दौरा होगा। इससे पहले जून में भूपेश बघेल प्रतिनिधिमंडल के साथ एक सप्ताह के कनाडा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन तब उनका आधिकारिक दौरा अचानक रद्द करना पड़ गया था। मुख्यमंत्री के इस दौरे से उम्मीद है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के नए नए अवसर जरूर मिलेंगे। इसके अलावा वहां से विदेशी निवेश भी आएगा।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close