क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर में बढ़ रहा संक्रमण, कोरोना से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी की मौत

रायपुर। रायपुर समेत प्रदेशभर कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आयकर विभाग के अन्वेषण विंग के प्रिंसिपल डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना से गुरुवार सुबह मौत हो गई। 58 वर्षीय आलोक जौहरी का बीते 25 अगस्त से रामकृष्ण अस्पताल में इलाज चल रहा था।
पीडीआईडी आलोक जौहरी के निधन पर आईटी बार एसोसिएशन की ओर से शोक व्यक्त किया गया है।एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए संजय बिल्थरे ने उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए दुख की घड़ी में भगवान से दिवंगत के परिवार को शक्ति प्रदान की कामना की है।
कोरोनावायरस के अब रोज 90 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। वैक्सीन आने की हाल-फिलहाल संभावना नहीं दिख रही है।