
बेमेतराः देवकर नगर पंचायत में दुखी आत्मा पार्टी बनाकर चुनाव में उतरे सुरेश सिहोरे लगभग 700 वोट से चुनाव जीत गए हैं। मामला जिले के देवकर नगर पंचायत का है। राजनीतिक दलों द्वारा वार्ड के लिए उपयुक्त प्रत्याशी का चयन नहीं करने पर स्थानीय लोगों ने दुखी आत्मा पार्टी बनाकर सभी पन्द्रह वार्डों सहित नगर पंचायत के लिए अपने प्रत्याशी उतारे थे। चुनाव में दुखी आत्मा पार्टी के प्रमुख सुरेश सिहोरे ने नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है।
शहरवासियों ने “दुखी आत्मा पार्टी” (DAP) का किया गठन
गौरतलब हो कि प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस पार्टी की ओर से सही प्रत्याशी नहीं दिए जाने से नाराज होकर देवकर नगर पंचायत के निवासियों ने नई पार्टी का गठन कर लिया था और सर्वसम्मति से सुरेश सीहोर को अध्यक्ष चुना था। पार्टी ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड पर अपने प्रत्याशी उतारे और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सुरेश सीहोरे को प्रत्याशी बनाया था।