
नई दिल्ली । दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज दिल्ली (Delhi)की 147 करोड़ जनता कर रही है। इन में 66 लाख महिलाएं हैं। दोपहर बाद 4 बजे तक दिल्ली में कुल 42 फीसदी मतदान(Voting) हो चुका है। दिल्ली में कुल 13751 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है जो शाम को 6 बजे तक चलेगा। चुनावों को लेकर 40 हजार पुलिस के जवान यहां की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
मतदान के दिन भी चले सियासी दांव
वोटिंग के दिन भी दिल्ली में जमकर सियासी(political) दांव पेंच खेले गए। एक बूथ पर पहुंची कांग्रेस की नेता अलका लांबा में आप कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। तो वहीं मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री (Chiefminister )अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाने पर तंज कसा। उधर अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है।
शाम तक बढेगा मतदान का प्रतिशत:
दिल्ली के सियासी गलियारों के जानकारों का कहना है कि शाम तक वोटिंग में लगातार ईजाफा होगा। वैसे भी सुबह से लेकर अगर शाम 4 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें लगातार ईजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है।