
रायपुर। रायपुर के बीरगांव नगर निगम (Birgaon Nagar Nigam) को मंगलवार को महापौर चुनाव हुआ. जहाँ कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई है. बीरगांव नगर निगम के नए महापौर कांग्रेस के नंदलाल देवांगन (Nandlal Devangan) के सिर पर जीत का ताज सजा. नंदलाल ने 10 वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी पतिराम साहू को मात दी है. महापौर के लिए सभी पार्षदों ने अपना मतदान किया था. जिसमें नंदलाल देवांगन को 25 वोट मिले. वहीं पतिराम साहू को 15 वोट मिले. नंदलाल देवांगन को 25 पार्षदों का समर्थन मिला, जिसमें छह निर्दलीय पार्षद भी शामिल हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के कृपाराम निषाद सभापति बनाए गए हैं.
बता दें नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत आज रायपुर के नगर पालिक निगम बीरगांव कार्यालय के सभाकक्ष में हुए निर्वाचन में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नंदलाल देवांगन महापौर पद के लिए तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के कृपाराम निषाद सभापति पद के लिए निर्वाचित हुए।
इसके पहले कलेक्टर सह पीठासीन प्राधिकारी सौरभ कुमार ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई तथा महापौर एवं सभापति के निर्वाचन की कार्रवाई की। इस संबंध में महापौर पद के लिए हुए मतदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस के नंदलाल देवांगन को 25 मत तथा भारतीय जनता पार्टी के पति राम साहू को 15 मत मिला। सभापति पद के लिए हुए मतदान में इंडियन नेशनल कांग्रेस के कृपाराम निषाद को 26 मत तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के एवज देवांगन को 14 मत मिला।
इस अवसर पर अपील समिति का निर्वाचन भी किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू एस अग्रवाल तथा नगर निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित थे।