
भोपाल। महादेव ऐप को लेकर राजनीति में आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए। ठाकुर ने मंगलवार को भोपाल में कहा कि शराब घोटाले, कोयला घोटाले, महादेव एप से कांग्रेस ने 508 करोड़ की घूस खाई है। वे पत्रकारों से पीछा छुड़ा रहे हैं। जनता और जांच एजेंसियों को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम बन गया था।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजाद भारत 75 सालों के इतिहास में भूपेश बघेल जी के ऐसे उदाहरण सामने आया है कि जिसने एक नहीं अनेक भ्रष्टाचार किए हैं। उनकी सरकार में गोठान घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पेपर लीक घोटाला और अब महादेव एप घोटाला हुआ। छत्तीसगढ़ में कहते हैं घोटाला करो भ्रष्टाचार करो और भू-पे करो। भूपेश बघेल ने 508 करोड़ महादेव ऐप वाले से लिए, ताकि उनके पुलिस वाले थोड़ा-थोड़ा तंग करते रहें और भूपेश बघेल की जेब भरते रहें।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल बघेल जी ने कहा कि एप बंद क्यों नहीं किया। मैं उनसे पूछता हूं कितनी बार लिखा। ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले अधिकारियों ने माना है कि पैसा पहुंचाया जाता था। कांग्रेस की ईसी से शिकायत को लेकर ठाकुर ने कहा कि क्या यह पहला चुनाव हैं जहां पैसे पकड़े गए। देश चाहता है कि काले धन का उपयोग चुनाव में न हो। इंडी गठबंधन के लोग गम्भीर आरोपों से घिरे हुए हैं। जमानत पर बाहर आये लोग साथ मिल गए हैं।