पिता ने अपने ही मासूम बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, दोनों अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश। बिजनौर से दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बच्चों पर पेट्रोल डाल कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद कथित तौर पर अपने दोनों बच्चों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
थाना कोतवाली बिजनौर के गांव गोपालपुर मौजी की वंदना ने मंगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई। वंदना ने अपनी शिकायत में ससुराल वालों पर शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। सोमवार रात को उसके पति अरुण ने झगड़ा करने के बाद उसके और बच्चों आरव(4) और उर्वशी (2) के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
शिकायत के मुताबिक वंदना तो बच गई लेकिन उसके दोनों बच्चे आग की लपटों से झुलस गए। पीड़ित महिला की शिकायत पर अरुण के अलावा दीपक, अजय और कुंतेश देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया है।