
प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर को एयरपोर्ट की बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. इसके साथ साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे वहा मोदी अभिधम्म दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ स्थल है. यहाँ भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था.कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के दौरान श्रीलंका के कोलंबो से आया पहला विमान उतरा. इसमें 100 से अधिक बौद्ध भिक्षु और अन्य अधिकारी भी शामिल थे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था श्रद्धा का केंद्र है आज कुशीनगर दुनिया से जुड़ गया है इसके साथ ही सबका विकास हो रहा है .
कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे किसान, पशुपालकों छोटे बिजनेसमैन को भी फायदा होगा. रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. बता दें कि दिल्ली से कुशीनगर के लिए सीधी फ्लाइट 26 नवंबर से शुरू होगी. जिसके बाद 18 दिसंबर को कुशीनगर को मुंबई और कोलकाता से भी जोड़ा जाएगा.