
रायपुर। देश प्रदेश के लोगों की दुआए रंग लाई है। राहुल को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। राहुल का स्वास्थ्य ठिक है। बच्चे को तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ राहुल को के नजर देखने के लिए पहुंच गई है।
यह ऑपरेशन देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। पिछले 5 दिनों से बोरवेल में फंसे 11 साल के बच्चे राहुल साहू को सुरक्षित निकाल लिया गया है। राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन काफी लंबा रहा, यह रेस्क्यू ऑपरेशन 105 लगभग घंटे से ज्यादा समय तक चला। रेस्क्यू टीम, सेना, जिला प्रशासन और पुलिस को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद यह ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा। वहीं राहुल को अब ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज किया जाएगा।
बोरवेल में राहुल के पास आया सांप
बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है। इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।
बता दें, जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव में शुक्रवार की शाम बोरवेल में 11 साल का बच्चा राहुल साहू गिर गया था। जिसके बाद से वह 5 दिनों तक बोरवेल में फंसा रहा। सुरंग के अंदर राहुल 5 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा।