चुनाव प्रत्याशी के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत… तीन घायल

बिहार। सीवान में एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हमला कर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रईस खान सीवान स्थित कार्यालय से निकल कर अपने साथियों के साथ वापस अपने घर सिसवन जा रहे थे। इसी दौरान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग के महुवल गांव के समीप पहले से घात लगाए चार पांच की संख्या में अपराधियों ने एके 47 से अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में रईस खान की कार आगे निकल गई जिस से वे बाल बाल बच गए। लेकिन उनके पीछे आ रही एक गाड़ी फायरिंग की चपेट में आ गई। गाड़ी पर सवार सिसवन निवासी एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं ड्राइवर समेत तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना पर सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। एसपी ने थानाध्यक्ष को गहनता के साथ मामले की जांच के आदेश दिए हैं।