
रायपुरः राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित नगर निगम के सभी सत्तर वार्डों के परिणाम आ गए हैं। सत्तर में साठ वार्ड में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को केवल सात वार्ड से संतोष करना पड़ा है। वार्ड में तीन निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। निर्वतमान मेयर एज़ाज ढ़ेबर भी भगवती चरण शुक्ल वार्ड से चुनाव हार गए हैं। देखिए रायपुर में कौन से वार्ड से किसकी हुई जीत।
70 Ward Parshad Data