
पटना। बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच खींचतान थम नहीं रही है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने न तो पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट हमें सौंपी, न सीसीटीवी फुटेज और न ही कोई सूचनाएं, जो अब तक जांच के दौरान सामने आईं।
डीजीपी ने कहा कि सुशांत केस बड़ी मिस्ट्री हो गई है। इससे पर्दा उठना चाहिए। इस मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए। बिहार पुलिस जांच के लिए सक्षम है। परिवार के लोग चाहते हैं तो सीबीआई जांच के लिए आवेदन दें। इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया है, वे भागते फिर रहे हैं। बिहार पुलिस इतनी आसानी से केस को नहीं जाने देगी। सच्चाई सामने लाकर रहेंगे।
पिता मांग करें तो सीबीआई जांच की सिफारिश संभव: नीतीश
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह अगर मांग करेंगे तो सीबीआई जांच की सिफारिश संभव है। एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मुंबई जाकर जांच कर रही है। मुंबई पुलिस को इसमें सहयोग भी करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस जांच में दो राज्यों के बीच झगड़े जैसे कोई बात नहीं है। नीतीश के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।