
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश के बाद भीड़ ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक रेलिंग फांदकर मंदिर के अंदर पहुंचा था. यह घटना उस समय हुई जब वह युवक पवित्र स्थल पर सुनहरी ग्रिल फांदकर तलवार उठाने के बाद उस स्थान के पास पहुंच गया जहां सिख ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहा था.
मंदिर के अंदर घुसे उस युवक को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) कार्यबल के सदस्यों ने पकड़ लिया. जब उसे एसजीपीसी कार्यालय ले जाया जा रहा था तब गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गई.
आज शाम को एक लड़के ने दरबार साहब में गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी करने की कोशिश की। काबू करके उसे बाहर लाया गया, संगत के लोगों के साथ हुई मारपीट में उसकी मौत हो गई। हमने उसके शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है: स्वर्ण मंदिर की घटना पर परमिंदर सिंह भंडाल, डीसीपी, अमृतसर pic.twitter.com/1KhxRHTWPs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2021
स्वर्ण मंदिर की घटना पर अमृतसर के डीसीपी रमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि आज शाम को एक लड़के ने दरबार साहब में गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी करने की कोशिश की. काबू करके उसे बाहर लाया गया, संगत के लोगों के साथ हुई मारपीट में उसकी मौत हो गई. हमने उसके शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है.
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं और विभिन्न सिख संगठनों ने एसजीपीसी की ढिलाई के लिए उसकी आलोचना की. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तेजा सिंह समुंदरी हॉल में एसजीपीसी परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Man k!lled in Darbar Sahib , Amritsar on allegations od sacrilege pic.twitter.com/X0lyqVGapP
— Panther🇮🇳 (@Panther7112) December 18, 2021