Uncategorized
CG दर्दनाक हादसा : यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहाँ यात्रिओं से भरी बस पलट गई है। इस हादसे में 2 की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हो गए हैं। यह घटना पत्थलगांव में हुई है।
बताया जा रहा है कि पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रही यात्री बस पत्थलगांव के लंजियापारा गांव के पास पलट गई है। बस पलटने की वजह से बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस यात्रियों को लेकर पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिए निकली थी। तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा कि मुख्य सड़क की जर्जर हालत के चलते बस ग्रामीण सड़क से जा रही थी। इस हादसे में दो की मौत हो हुई है और 12 यात्री घायल हैं। सभी घायलों जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।