
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक पर तंज कसा है। सीएम ने कहा कि इसका मतलब यह है अब यह जो 11 में से 9 सांसद है उनके जीते हैं और अब आगामी लोकसभा में उनको मौका नहीं मिलना है इसलिए बुलाकर बिठाकर चाय पिला दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के संकल्प शिविर को लेकर कहा “संकल्प शिविर का आयोजन कल से शुरुआत हो रही है विकास उपाध्याय के क्षेत्र रायपुर पश्चिम से इसकी शुरुआत होगी और 90 विधानसभा में करने का हमारा कार्यक्रम है सभी जगह हमारे सीनियर लीडर भी जाएंगे और विशेषज्ञ भी जाएंगे पिछले समय का हमारा अनुभव बहुत अच्छा है और पिछले बार 85 विधानसभा हम कर पाए थे इस समय भी उसका पूरे प्रदेश में करने का पीएससी ने फैसला लिया है इस कार्यक्रम को बहुत तेजी से करने की आवश्यकता है।”
केंद्र ने 86 लाख मेट्रिक टन धान खरीदने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “जब हम लोग झोली फैला कर गए थे तब हमारा सवाल नहीं खरीदे थे 23 लाख किया फिर 26 लाख किया फिर 30 लाख किया ऐसा करके आज पूरी दुनिया में चावल और गेहूं की कमी हो गई है खबरों में यह भी पता चला है कि गेहूं निर्यात करेंगे जो गैर बासमती चावल है उसे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो दुनिया में बहुत डिमांड है बासमती चावल की तो देश में भी हालत है कई जगह अतिवृष्टि भी है कई जगह कम बारिश हुई है और फसलों की आकलन की रिपोर्ट जो भारत सरकार को मिली है उनको यह दबाव है हमको ज्यादा अनाज की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए इन्होंने 86 लाख मैट्रिक टन किया है। पिछले समय में 300 राइस मिल हमारा बड़ा है और जो फसल आकलन करने की आवश्यकता है बारिश शुरु हुई है रोपाई का काम हुआ है अब हमारे यहां कितना चावल उत्पादन होगा जितना हम लोग खरीदी का लक्ष्य रखे हैं 20 क्विंटल में उसके बाद भी पूर्ति हो पाएगी या नहीं हो पाएगी यह हम कह नहीं सकते लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय हालात के दबाव के चलते।”