छत्तीसगढ़
SSP का पुलिस अधिकारियों को निर्देश… सट्टेबाजों पर करें तत्काल कार्रवाई, किरायेदारों की सूची करें तैयार

रायपुर। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज सिविल लाइन में सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर कई विषयों को लेकर चर्चा के बाद सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ने सट्टेबाजों पर लगाम लगाने सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी को सट्टेबाजों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज करने की बात कही और साथ ही उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि, राम नवमी सहित अन्य त्योहारों है। इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी रखी जाए।
उन्होंने गुम मोबाइल को लेकर साइबर सेल की टीम को तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पर काम करने की हिदायत दी। इसके अलावा अन्य राज्यों से आए हुए लोग जो किराये से रहते हैं, उनकी सूची बनाने पर विशेष जोर देने की बात कही।