
रायपुर। राजधानी रायपुर से आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पंडरी थाना परिसर में जब्त कर रखे गए गाड़ियों में अचानक आग लग गई है. वहीं आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया और तुरंत आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई है.
बताया जा रहा है थाना में जब्त गाड़ियों में अचानक आग लग गई है. जिसमें करीबन दर्जनों गाड़ी जलकर खाक हो गई.वहीं थाना स्टाफ समेत दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे। आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, आगजनी का कारण अज्ञात है.