Uncategorized
सड़क दुर्घटना: पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 17 लोग गंभीर रूप से घायल

कांकेर। जिले के चारामा में शुक्रवार की देर शाम नेशनल हाईवे मार्ग 30 जैसाकर्रा के पास पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें पिकअप वाहन में सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोकड़ी के 17 ग्रामीण माता अंगारमोती दर्शन के लिए गंगरेल गए थे. वपास कोकड़ी लौटते समय चारामा से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जैसाकर्रा के पास पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी. पिकअप में कुल 17 लोग बैठे थे. जिनमे 10 पुरुष, 5 महिला और 2 बच्चे शामिल है. सभी को गंभीर चोंटे आयी है. सभी को चारामा पुलिस की मदद से चारामा अस्पताल लाया गया है, जहा इलाज चल रहा है. वही घायलों में भरत जैन को गंभीर चोंट आने की वजह से धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा पिकप वाहन चालक नशे में धुत था, जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलटी है.