बड़ा हादसा : यात्री ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग हुए घायल

महाराष्ट्र। नासिक के नजदीक एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई।
हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। वहीं हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हादसे के कारण रेलवे ने इस रूट से जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। मध्य रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक, तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिनमें छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से मनमाड जाने वाली ट्रेन नंबर-12109, मनमाड से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जाने वाली 12110 और ट्रेन नंबर 11401 नंदीग्राम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर
सीएमएमटी- 022-22694040
सीएमएमटी- 022-67455993
नासिक रोड – 0253-2465816
भुसावल – 02582-220167
डिजास्टर मैनेजमेंट रूम 54173