
रायपुर। छत्तीसगढ़ में काला झंडा विरोध को लेकर सियासी घमाशान मचा हुआ है. वहीं शनिवार को इस मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद राजेश मूणत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्होंने बयान दिया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। जिसके बाद प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। जिसके बाद से विधानसभा थाने में कल रात से भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। READ MORE: BREAKING : मारपीट, गाली गलौज और मूणत की गिरफ्तारी… BJP की मांग- TI पर हो कार्रवाई वरना…
आज भाजपा ने राजभवन तक रैली और रायपुर बंद का भी ऐलान किया। लेकिन लता मंगेशकर के निधन के कारण भाजपा ने इस फैसले को स्थगित किया गया।
वहीं अब इस मसले में नया मोड़ आ गया है. बड़ी खबर यह आ रही है कि राजेश मूणत द्वारा पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाए जाने को लेकर राजेश मूणत की मेडिकल जाँच कराई जाएगी। पुलिस के द्वारा मूणत को जाँच के लिए पंडरी जिला चिकित्सालय लेजाया जा चुका है। जहाँ उनकी मेडिकल जाँच की जा रही है। बता दें की इसी दौरान भाजपा के 11 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी इस समय राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचा हुआ है।