
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 20 हजार 14 हो गई है। वहीं, पुणे में 13-23 जुलाई तक फुल लॉकडाउन होगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। शुक्रवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा- लोगों को अगले दो दिनों के भीतर जरूरी चीजें खरीद लेनी चाहिए। क्योंकि, इसके बाद केवल आवश्यक सेवाएं ही खुली रहेंगी। यदि हमें चेन को तोड़ना है तो हमें यह तय करना होगा कि लोगों के बीच कोई कॉन्टैक्ट न हो।
पवार ने कहा कि आप इंग्लैंड का उदाहरण ही ले लीजिए, उन्होंने फिर से लॉकडाउन लगाया। जब कभी लोग नियमों का पालन न करें तो लॉकडाउन लगाने जैसे निर्णय लेने पड़ते हैं। हमने ठाणे में इसी तरह लॉकडाउन लगाया। जब किसी जगह पर संक्रमण बढ़ता है, ऐसे फैसले लिए जाते हैं।
उधर, केंद्र सरकार ने पटना एम्स को डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की सूची में शामिल कर लिया है। अब यहां बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का एक साथ इलाज संभव हो पाएगा। एम्स के एक ब्लॉक में केवल कोविड मरीजों का इलाज होगा। अन्य सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या कम कर दी जाएगी।