
दुर्ग। जिले में कोटवार ने 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित पक्ष ने कोटवार के डर से चार दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी कोटवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 30 जून की दोपहर को 4 साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहां से गांव का कोटवार लोकेश सोनवानी (50 साल) गुजरा। उसने बच्ची को गोद में उठाया और चॉकलेट देने के बहाने खेत की तरफ ले गया। वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और घऱ के पास बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची को रोता हुआ देख परिजनों ने उससे पूछा।
इस पर बच्ची ने उन्हें घटना के बारे में बताया। इसके बाद जब परिजनों ने पुलिस में शिकायत करनी चाही तो कोटवार ने धमकी देकर उन्हें चुप करा दिया। लेकिन चार दिन बाद कोटवार को सजा दिलाने के लिए उतई थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी कोटवार को गिरफ्तार किया है।