
अम्बिकापुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर के संभागों में कार्यकर्ता शिविर का आयोजन कर रही है और इस शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शिविर आयोजन किया गया जिसका रविवार को समापन हो गया. इस शिविर समापन के अवसर पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे थे.
गौरतलब है कि इस शिविर में 14 विषय शामिल किए गए थे और अलग-अलग वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को इस विषय की जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस बहुमत का दुरुपयोग कर रही है सरकार की गलत नीतियों का विरोध भाजपा कार्यकर्ता लगातार प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन के माध्यम से कर रहे है जो आगे भी होता रहेगा।
श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह इतना बढ़ गया है कि उनके कार्यकर्ता विधायक खुद अपने ही मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। जिसके कारण इनकी आंतरिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है सरगुजा के ही एक मंत्री पर अफसर से रूपया लेकर उसका ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है। ऐसा आरोप कांग्रेस के लोग ही लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश भर में कानून व्यवस्था चरमरा गई है हत्या चोरी लूट ,डकैती ,बढ़ गयी है. कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसी ही ज्ञापन सौंप रहे हैं जिससे यह प्रमाणित हो रही है कि सरकार मैं कुछ भी ठीक नहीं है सभी कुर्सी के पीछे दौड़ रहे हैं. जनता को कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में आर्थिक बदहाली की स्थिति बन गई है.
उन्होंने ने बताया कि 36महीने में कांग्रेस सरकार ने 51000 करोड रुपए इस सरकार ने बतौर ऋण के रूप में लिया है. इसके बाद भी केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11लाख गरीब परिवारों को अगर आवास नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए सिर्फ कांग्रेस की सरकार दोषी है। श्री कौशिक ने धान खरीदी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार धान खरीदी में बोरा के लिए हाय तौबा मचा रही है और हर किसान से जबरन 1 से 2 किलो ज्यादा धान लेते हुए उन्हें नुकसान पहुंचा रही है।